My pleasure meaning in Hindi :- आज के इस आर्टिकल में हम My pleasure meaning in Hindi के बारे में जानने वाले है।
दोस्तों, आप लोग कभी ना कभी तो My pleasure शब्द अवश्य सुना होगा और हो सकता है, कि आप भी My pleasure कहे होंगे।
मगर क्या आपको मालूम है, कि My pleasure को हिंदी में क्या कहते हैं ? अगर आपको यह मालूम नहीं है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।
My pleasure meaning in Hindi | माई प्लेजर का मतलब क्या होता है ?
My pleasure का Meaning Hindi में ” मेरा सौभाग्य ” (Mera Saubhagya ) होता है। इसके अलावा My pleasure वाक्य के अर्थ और कई सारे होते है।
जैसे कि :-
- अहो भाग्य मेरा।
- यह मेरा सौभाग्य है।
- यह मेरा उचित भाग्य है।
- सौभाग्य है मेरा।
- मेरा नसीब ।
- यह मेरी तकदीर है।
यह कोई जरूरी नहीं है, कि My pleasure Meaning In Hindi शब्द का मतलब हर वाक्य में ” मेरा सौभाग्य ” ही होगा।
हम आप को बता दे, कि भिन्न भिन्न वाक्य और Sentence के आधार पर My pleasure शब्द का अर्थ बदलते रहता है और इसका उच्चारण और उपयोग अलग-अलग जगह के हिसाब से किया जाता है।
वैसे तो my pleasure एक अंग्रेजी वाक्य होने के साथ ही साथ phrase है इस वाक्य में दो attached शब्द मौजूद है और दोनों word में से पहला है My और दूसरा है, Pleasure.
इन दो शब्द का अर्थ काफी अलग अलग होता है, लेकिन इन दोनों को एक वाक्य में जोड़ने पर इनका अर्थ “मेरा सौभाग्य” निकलता है।
My pleasure शब्द का उपयोग कब और क्यों किया जाता है ?
ऊपर हमने जाना, कि My pleasure Meaning In Hindi क्या होता है ? अब हम जानेंगे, कि आखिर My pleasure शब्द का इस्तेमाल किस sentence और किस वाक्य में कहाँ पर किया जाता है, तो चलिए शुरू करते हैं।
इस My pleasure शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब कोई मनुष्य किसी अच्छे घटना की कल्पना नहीं कर सकता है और वह अच्छा घटना उसके साथ हो जाता है, तो वह व्यक्ति बोलता है – ” अहो सौभाग्य मेरा ” यानी कि ” मेरा सौभाग्य कितना अच्छा है ” , कि वह काम मेरे साथ हो गया।
जब कोई इज्जतदार व्यक्ति किसी के घर पर जाते हैं, तो लोग अक्सर ऐसे बोल करके उनका स्वागत करते हैं, कि ( My Pleasure) अहो सौभाग्य मेरा जो आप मेरे घर पर आये ।
आसान भाषा में कहें, तो my pleasure शब्द का उपयोग लोग अपने अंदर के विनम्र भावनाओं को किसी के सामने प्रकट करने के लिए करते हैं। my pleasure शब्द का उपयोग कई जगहों पर शुक्रिया अदा करने के लिए भी किया जाता है।
जैसे कि :- उदाहरण के तौर पर मान लीजिए, कि राम एक किसान है और वह खेती करता है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है।
दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी किसान सर्वे पर निकलते हैं और वह एक बा एक राम के घर पहुंच जाते हैं।
तब राम उनसे अपना सारा दुख दर्द बाँटता है और मोदी जी भी किसानों के लिए काफी अच्छा खासा कदम उठाते है। तब राम My pleasure शब्द का उपयोग कर के मोदी जी का शुक्रिया अदा करता है।
इस परिस्थिति में my pleasure शब्द का अर्थ होता है कि, ” अहो सौभाग्य मेरा जो आप मेरे द्वार पर आए और हम सभी किसानों के दुख दर्द को समझे और हम पर ध्यान दिए।
My pleasure शब्द पर पाँच वाक्य
- यह मेरा सौभाग्य है, कि आप मेरे घर आए और हमसे मिले।
It is my pleasure fortune that you came to my house and met us.
- यह मेरा सौभाग्य है, कि ईश्वर ने मुझे आप जैसे माता-पिता दिए हैं।
it is my pleasure fortunate that God has given me parents like you.
- मेरा सौभाग्य आपके जैसा ही था और मेरे पास आप जैसा परिवार था, मगर समय के अनुसार सब बदल गया और आज मेरे पास कुछ भी नहीं है।
my pleasure had the same fortune as you and I had a family like you, But with time everything changed and today I have nothing
- यह मेरी सौभाग्य नहीं है कि मैं आज यहां पहुंचा हूं, बल्कि यह मेरी मेहनत है।
It is not my pleasure that I have reached here today, but it is my hard work.
- अहो सौभाग्य मेरा जो मैं इस दीवाली पर अपने परिवार के साथ हूं और सभी के साथ अपनी ख़ुशियाँ को बांट रहा हूं।
It’s my pleasure, I am with my family on this Diwali and sharing my happiness with everyone.
More Stories
हबीबी का हिंदी में क्या मतलब होता है ? | Habibi Meaning In Hindi
Duniya ka sabse amir aadami kaun hai
Ram Navami : कब है राम नवमी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि