Bhu Naksha CG Online | छत्तीसगढ़ का भू नक्शा: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी जिलों, तहसील और गाँवों की जमीन, प्लाट या खेत का भूइयां नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की गई है. Bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट की सहायता से किसी भी खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे देखा जा सकता है.
खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा एक आवश्यक दस्तावेज है जिसकी जरूरत किसानों और अन्य जमीन मालिकों को अक्सर पड़ती रहती है. भू नक्शा प्राप्त करने के लिए पहले लोगों को तहसील ऑफिस या पटवारी के पास जाना पड़ता था. अब किसी भी जमीन का भुइयां नक्शा घर बैठे ही इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.
इस आर्टिकल में हम आपको Chattisgarh Bhu Naksha Online देखने और डाउनलोड करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. इस आर्टिकल में आपको नीचे दी गई जानकारी दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ के किन जिलों का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है.
- छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे।
- सीजी भू नक्शा डाउनलोड/प्रिंट कैसे करे।
- मोबाइल पर भू नक्शा कैसे निकाले।
अगर आप अपने जमीन, प्लाट या खेत की जमाबंदी, नक़ल और खसरा खतौनी की प्रति निकलना चाहते हैं तो CG भूइयां पोर्टल पर विजिट कीजिए.
छत्तीसगढ़ के किन जिलों का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है? CG Bhunaksha District Wise
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है. नीचे दिए गए सभी जिलों की जमीन या खेत का नक्शा आप ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हो.
Balod (बालोद) |
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) |
Balrampur (बलरामपुर) |
Bastar (बस्तर) |
Bemetara (बेमेतरा) |
Bijapur (बीजापुर) |
Bilaspur (बिलासपुर) |
Dantewada (दन्तेवाड़ा) |
Dhamtari (धमतरी) |
Durg (दुर्ग) |
Gariaband (गरियाबंद) |
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) |
Jashpur (जशपुर) |
Kabirdham (कबीरधाम) |
Kanker (कांकेर) |
Kondagaon (कोण्डागांव) |
Korba (कोरबा) |
Koriya (कोरिया) |
Mahasamund (महासमुन्द) |
Mungeli (मुंगेली) |
Narayanpur (नारायणपुर) |
Raigarh (रायगढ़) |
Raipur (रायपुर) |
Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Sukma (सुकमा) |
Surajpur (सूरजपुर) |
Surguja (सुरगुजा) |
छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें (Bhu Naksha CG Online @Bhunaksha.cg.nic.in)
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के तहसील और गाँवों की जमीन, प्लाट और खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बहुत सरल है. आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से भू नक्शा देख सकते हैं. online cg bhunaksha निकालने की प्रोसेस इस प्रकार है:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में छत्तीसगढ़ भू-नक्शा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट Bhunaksha.cg.nic.in ओपन करें.
2. होमपेज पर दिए गए आप्शन में अपना जिला, तहसील, RI और गाँव सेलेक्ट करें.
3. अब आपको स्क्रीन पर एक मैप दिखाई देगा, इस मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करिए.
4. खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको अपने प्लाट या खेत की पूरी जानकारी दिखाई देगी. मैप रिपोर्ट पर क्लिक करके आप जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.
5. यहाँ आप छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हो.
Bhu Naksha CG Mobile App | मोबाइल पर सीजी भू नक्शा देखें.
छत्तीसगढ़ सरकार ने मोबाइल पर जमीन का नक्शा देखने की व्यवस्था करने के लिए एक एंड्राइड एप्लीकेशन लांच किया है. इस एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें.
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की जमीन का भुइयां नक्शा आसानी से निकाल सकते हो. एप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे की बटन पर क्लिक कीजिए.
छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
CG Bhuiyan खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको Bhunaksha.cg.nic.in पर विजिट करके इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे.
छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले या गाँव की जमीन का हस्ताक्षर युक्त नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको तहसील कार्यालय में पटवारी के पास आवेदन करना पडेगा. इसके लिए आप bhuiyan.cg.nic.in पर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो.
अगर आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप अपने हल्का पटवारी या तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हो. इसके लिए आप छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हो.
Bhu Naksha CG Overview
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ |
आधिकारिक वेबसाइट | Revenue.cg.nic.in / Bhunaksha.cg.nic.in |
संपर्क माध्यम | सम्बंधित तहसील ऑफिस |
इस पोस्ट में हमने आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी (CG Khet ka Naksha, Bhu Naksha CG, Bhuiyan CG Naksha, Chattisgarh Bhu Naksha) उपलब्ध कराई है.
More Stories
हबीबी का हिंदी में क्या मतलब होता है ? | Habibi Meaning In Hindi
Duniya ka sabse amir aadami kaun hai
Ram Navami : कब है राम नवमी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि