Roadfornaukri

Latest Job, Exam Update

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मीनिंग हिंदी | Belated Happy Birthday Meaning In Hindi

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मीनिंग हिंदी | Belated Happy Birthday Meaning In Hindi

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मीनिंग हिंदी | Belated Happy Birthday Meaning In Hindi

Belated happy birthday meaning in Hindi :- हम अपने जन्मदिन के अवसर पर किसी को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि Belated happy birthday . और हम इसका उत्तर धन्यवाद या Thankyou बोलकर देते भी है।

पर क्या आपको पता है, Belated happy birthday meaning in Hindi के बारे में।

अगर नहीं पता तो  आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे, Belated happy birthday meaning in Hindi के बारे में। इसके अलावा  इससे संबंधित और भी अंग्रेजी के वाक्य के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप बेहतर तरीके से इसके बारे में जान सकें । विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Belated happy birthday Meaning in Hindi

आमतौर पर हमें किसी को जन्मदिन की बधाइयाँ देनी होती है, तो हम Happy birthday या Happy birthday to you बोलते हैं। लेकिन हम किसी को Birthday wish  समय या अपेक्षित समय मे नहीं कर पाते तो Belated happy birthday बोला जाता है ।

अगर सिर्फ Belated का मतलब देखे तो देर से होता है । इसलिए Belated happy birthday का हिंदी में अनुवाद देर से आया हुआ जन्मदिन की बधाइयाँ या देर से दी गई जन्मदिन की बधाइयाँ होगी ।

Belated का उपयोग सिर्फ जन्मदिन की बधाई देने के लिए ही नहीं होता बल्कि आप किसी भी तरह के शुभकामनाएं या सामान्य वार्तालाप में भी इसका उपयोग कर सकते हैं

जैसे They made a belated attempt to save her life ( उन्होंने उसके जीवन को बचाने के लिए विलंबित या देर से प्रयास किया ) ।

Happy belated birthday कहना सही है ?

Happy  belated birthday कहना सही नहीं है । क्योंकि यह तकनीकी रूप से अशुद्ध है इसके साथ ही happy  belated birthday का अर्थ देर से आया हुआ जन्मदिन होता है, बल्कि किसी का जन्मदिन देर से नहीं आता वह तो निश्चित तिथि पर ही आता है ।

बहुत से Birthday wishes card पर Happy belated birthday लिखा रहता है जो सुनने में अच्छा लग जाता है लेकिन आप इसके जगह पर Belated happy birthday बोल सकते हैं जो अर्थ के अनुसार भी सही है तथा यह तकनीकी रूप से भी पूर्णतः सही है।

How to wish Belated Birthday in Hindi

अगर आप किसी को अपेक्षाकृत देरी से जन्मदिन की बधाई संदेश देते है तो आप निम्नलिखित मैसेज का उपयोग कर Belated happy birthday wish कर सकते हैं ।

  • Belated happy birthday . I am sorry to late Please accept my birthday greetings from you!

( देरी से आपको जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुझे क्षमा करें । जन्मदिन की बधाई मेरी ओर से स्वीकार करें)

  • Couldn’t wish you a birthday at time . We are sorry about this In a, you stay happy, This is our gift for you Belated happy birthday.

( समय पर आपको जन्मदिन विश नहीं कर पाया इसके लिए मुझे क्षमा करें । मेरी ओर से विलंबित जन्मदिन की आपको शुभकामनाएं।

  • I am very sorry that This year I could not wish you a happy birthday at time But this is my promise that on your next birthday

First of all we would like to wish you. Belated happy birthday

(  मुझे इस बात का बहुत अफसोस है कि मैंने इस साल सही समय पर आपको BIRTHDAY WISH नहीं कर पाया मगर मेरा वादा है, कि अगले वर्ष मैं सबसे पहले आपको Birthday wish करूँगा। )

विलंबित जन्मदिन की शुभकामनाएं ।

  • How lucky that I have a good friend like you. And I forgot such a friend’s birthday Excuse me for this my friend. Belated  happy birthday

(  मैं कितना भाग्यशाली हुं की आपके जैसा मेरे पास मित्र है और मैं अपने मित्र का ही जन्मदिन भूल गया माफ़ करना इसके लिए मेरे दोस्त । विलम्बित जन्मदिन की शुभकामनाएं ।)

About Author