eLabharthi Bihar पोर्टल बिहार सरकार द्वारा विनिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं जैसे वृद्दावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन, स्टेटस और अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टार्ट किया गया है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको eLabharthi पोर्टल की सुविधाओं (district wise pension list,Jivan Praman Patra list, Jeevan Praman Patra verification, Pension Status, Payment Status) के उपयोग और आवेदन करने के तरीके के बारे मैं बताएंगे.
eLabharthi Bihar पोर्टल क्या है?
Elabharthi.bih.nic.in बिहार सरकार द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालित के जा रही वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर आपको वृद्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे लाभार्थियों की सूची (Bihar Pension List 2020), पेमेंट स्टेटस, पेमेंट हिस्ट्री और पेंशन के लिए सालाना होने वाले जीवन प्रमाण वेरिफिकेशन का स्टेटस चेक करने की सुविधा मिलती है.
Elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
ई-लाभार्थी प्लेटफॉर्म पर आप निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हो:
- जिलेवार बिहार पेंशन लिस्ट (Bihar Pension List)
- पेंशन पेमेंट स्टेटस (पेंशन पेमेंट स्टेटस)
- लाभार्थी पेमेंट लिस्ट, पेमेंट स्टेटस, पेमेंट हिस्ट्री
- जीवन प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन
- जीवन प्रमाण पत्र स्टेटस
- जीवन प्रमाण पत्र लिस्ट (Pending & Approved)
- जिले-वार कुल लाभार्थियों की सूची.
eLabharthi पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन की जानकारी
इस पोर्टल पर नीचे दी गई विभिन्न राज्य एवं केंद्रीय पेंशन की जानकारी उपलब्ध है:
- इंदिरा गाँधी विकलांग पेंशन योजना
- बिहार सरकार विकलांग पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी वृद्धजन पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? Bihar Pension Payment Status 2020
e Labharthi पोर्टल पर आप ऊपर दी गई किसी भी पेंशन स्कीम से जुड़े लाभार्थियों के पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हो.
1. लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक [Click Here] क्लिक कीजिए.
2. अब इस पेज पर दिए गए ड्राप डाउन मेनू से जिला, ब्लॉक, बेनेफिसिअरी आईडी चुनिए, Beneficiary ID के लिए आप अपना अकाउंट नंबर या आधार नंबर चुन सकते हो.
3. चुने गए आधार नंबर या अकाउंट नंबर पर रजिस्टर सभी पेंशन के पेमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- किसी ब्लाक/पंचायत में सभी लाभार्थियों के पेमेंट स्टेटस की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक को विजिट कीजिए.
- Bihar Pension लाभार्थी की पेमेंट हिस्ट्री चेक करने के लिए इस लिंक को विजिट कीजिए
बिहार पेंशन लाभार्थी सूची कैसे चेक करें? Bihar Pension List 2020 @Elabharthi.bih.nic.in
eLabharthi पोर्टल पर आप विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों की अपडेटेड सूची जिला, ब्लाक और पंचायत स्तर पर चेक और डाउनलोड कर सकते हो. [ Bihar Vidhwa Pension List, Bihar Vridhjan Pension List 2020, Bihar Social Security Pension List, Bihar Disability Pension List 2020]
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट ओपन कीजिए और बेनेफिसिअरी लिस्ट का विकल्प चुनें या यहाँ क्लिक करिए.
2. इस पेज पर दी गई ड्राप-डाउन मेनू से जिसकी लिस्ट देखनी है वो स्कीम चुनिए
3. स्कीम चुनने के बाद अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनिए.
4. आपके स्क्रीन पर चुनी गई पंचायत या ब्लाक में रजिस्टर सभी पेंशन लाभार्थियों के सूची आ जायेगी. आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हो.
बिहार जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन सत्यापन, स्टेटस और लिस्ट | Bihar Jeevan Praman Patra Online Verification, Status and List @Elabharthi.bih.nic.in
बिहार पेंशन योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवश्यक जीवन प्रमाण सर्टिफ़िकेट के ऑनलाइन वेरिफिकेशन, अप्रूवल या रिजेक्ट स्टेटस चेक करने और सभी लाभार्थियों के जीवन प्रमाण पत्र की सूची ई-लाभार्थी प्लेटफार्म की सहयता से देखी जा सकती है.
Bihar Jeevan Praman Patra Online Verification
जीवन प्रमाण के ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आपको eLabharthi पोर्टल का मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ेगा. Bihar eLabharthiApp डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- मेनू से स्कीम का नाम और जीवन प्रमाण वेरिफिकेशन का मोड चुनिए [ब्लाक लेवल ऑपरेटर या CSC]
- जीवन प्रमाणपत्र की Pending List चेक करने के लिए यहाँ विजिट कीजिए और आप्शन में से आवश्यक पेंशन योजना चुनिए.
उम्मीद है आपको eLabharthi Bihar प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी पेंशन की लिस्ट या स्तौस चेक करने की जानकारी मिल गई होगी. अगर आपके मन में बिहार पेंशन योजनाओं से जुड़ा कोई भी सवाल है तो अप कमेंट करके पूछ सकते हो.
More Stories
हबीबी का हिंदी में क्या मतलब होता है ? | Habibi Meaning In Hindi
Duniya ka sabse amir aadami kaun hai
Ram Navami : कब है राम नवमी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि