Roadfornaukri

Latest Job, Exam Update

पीएम किसान योजना लिस्ट @pmkisan.gov.in |PM Kisan Yojana List May 2021

पीएम किसान योजना लिस्ट @pmkisan.gov.in |PM Kisan Yojana List May 2021

पीएम किसान योजना लिस्ट @pmkisan.gov.in |PM Kisan Yojana List May 2021

इस आर्टिकल में आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, PM Kisan Yojana List Status, पीएम किसान सम्मान योजना किश्त सूची कैसे देखें, PM Kisan Yojana Beneficiary Status, pmkisan.gov.in Portal का यूज़, पीएम किसान योजना पांचवी किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

केंद्र सरकार ने साल की दूसरी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किश्त जारी कर दी है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार गरीब किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये की राशि दो-दो हज़ार रुपये तीन किश्तों के माध्यम से जमा कराता है.

PM Kisan Yojana की इस साल की पहली किश्त प्रधानमंत्री ने नए साल के दिन 1 जनवरी को किसानों के खाते में पहुंचा दी थी. अब सरकार ने इसी कड़ी में साल की दूसरी किश्त भी अप्रैल महीने से ही किसानों के खाते में जमा कराना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में केंद्र सरकार ने इस बार की किश्त समय से पहले जारी कर दी है. यह इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त है.

अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान हैं तो आपके अकाउंट में यह राशि आ गई होगी और अगर नहीं आई है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीके से PM Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट या एप के जरिए अपने पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हो.

अगर आप किसान हैं और आपने अभी तक किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो आप हमारी [प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इन्फो और ऑनलाइन आवेदन] पोस्ट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अपना पेमेंट स्टेटस चेक करें | Kisan Samman Nidhi Payment Status Or Beneficiary Status @pmkisan.gov.in

पीएम किसान योजना की लेटेस्ट किश्त में आपका पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दी गए स्टेप्स फॉलो करें.

1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें.

2. मुख्य मेनू में ‘Farmer Corner’ पर क्लिक करके ड्राप डाउन मेनू से ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें.

3. नए पेज पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें.

4. Get Data बटन पर क्लिक करें और आपका पेमेंट स्टेटस आपके सामने दिख जाएगा.

किसान सम्मान निधि योजना किश्त की पूरी सूची | Check Kisan Samman Nidhi List 2021

अगर आप अपने पूरे गाँव या एरिया में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों की सूची देखना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए.

1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें.

2. मुख्य मेनू में ‘Farmer Corner’ पर क्लिक करके ड्राप डाउन मेनू से ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें.

3. नए ओपन हुए पेज पर अपना स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज सेलेक्ट करिए और Get Report पर क्लिक करिए.

4. आपके सामने आपके एरिया या गाँव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी.

राज्यवार किसान सम्मान निधि योजना सूची ऑनलाइन @pmkisan.gov.in (Statewise PM Kisan Yojana List Online 2021)

अंडमार एण्ड निकोबार द्वीप समूह Click
अरूणाचल प्रदेश Click
असम Click
आन्ध्र प्रदेश Click
उत्तर प्रदेश Click
उत्तराखण्ड Click
ओडिशा Click
कर्नाटक Click
केरल Click
गुजरात Click
गोवा Click
चण्डीगढ़ Click
छत्तीसगढ़ Click
जम्मू एण्ड कश्मीर Click
झारखंड Click
तमिलनाडू Click
तेलंगाना Click
त्रिपुरा Click
दमन एण्ड द्वीव Click
दादर एण्ड नागर हवेली Click
दिल्ली Click
नागालैण्ड Click
पंजाब Click
पश्चिम बंगाल Click
पाण्डीचेरी Click
बिहार Click
मध्य प्रदेश Click
मनिपुर Click
महाराष्ट्र Click
मिजोरम Click
मेघालय Click
राजस्थान Click
लक्षद्वीप Click
सिक्किम Click
हरियाणा Click
हिमाचल प्रदेश Click

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पांचवी किश्त (PM Kisan List April 2021)

केंद्र सरकार के अनुसार अप्रैल के दुसरे सप्ताह से प्रारंभ हुई किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी किश्त में लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रूपए की रकम जमा कराई जा रही है. लॉकडाउन के चलते किसानों को आर्थिक मदद मिल सके इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने इस वित्तीय वर्ष की पहली और अब तक की पांचवी किश्त को समय से पहले किसानों के अकाउंट में जमा कराना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छठी किश्त (PM Kisan List June 2021)

केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार ताजा हालातों में किसानों को ज्यादा समस्या नहीं हो इसलिए पीएम किसान योजना की छठवी किश्त भी सरकार जल्द ही जारी करने वाली है. 2000 रूपये की अगली किश्त मई के लास्ट या जून के शुरुआती सप्ताह में जारी किए जाने की संभावनाएं हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (PM Kisan Yojana List FAQ)

आप अपने क्षेत्र के पटवारी या लेखा-अधिकारी से अपनी जमीन का ब्यौरा निकलवाकर, जिला कृषि अधिकारी के पास अपनी शिकायत जमा करा सकते हो. आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन पर भी कॉल या मेल करके शिकायत कर सकते हो.

  • PM-KISAN Help Desk
  • Phone: 1800115526 (Toll-Free)
  • Phone: 91-11-23382401 / 011-23381092, 155261
  • Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

pmkisan.gov.in पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है. इस योजना से संबंधित सारी जानकारी इसी वेबसाइट पर मिलती है.

About Author