Online Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai :- कभी-कभी हमारे सामने कुछ इस तरह के प्रश्न आ जाते हैं, जो बहुत Common होते हैं, परंतु फिर भी हमें उनके जवाब पता नहीं होते।
तो आज के इस लेख में हम इसी तरह के एक साधारण से प्रश्न पर चर्चा करेंगे। आज के इस लेख में हम जानेंगे, कि Online Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai ? तो चलिए शुरू करते हैं।
Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai ?
यदि हम किसी जगह पर स्वयं फिजिकल रूप से है, तो उसे उपस्थित रहना कहा जाता है, परंतु यदि हम किसी के सामने फिजिकल रूप में उपस्थित नहीं है, बल्कि डिजिटल रूप में उपस्थित है।
अर्थात इंटरनेट के माध्यम से, किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, डिजिटल रूप में उपस्थित हैं, तो डिजिटल/इंटरनेट language में उसे Online होना कहा जाता है, तो इस तरह से ऑनलाइन का हिंदी अर्थ “उपस्थित होना या सक्रिय होना” कहा जा सकता है।
गूगल के अनुसार Online का हिंदी अर्थ
गूगल ट्रांसलेटर सबसे बेहतरीन ट्रांसलेशन एप्लीकेशन में से एक है। जब “online” को गूगल ट्रांसलेटर में टाइप किया गया तो हिंदी में अर्थ “ऑनलाइन” show हुआ है। तो गूगल ट्रांसलेटर के अनुसार “online” का हिंदी अर्थ “ऑनलाइन” अर्थात same ही रहता है।
Hindi2dictionary.com के अनुसार online का हिंदी अर्थ
Hindi2dictionary.com एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम किसी भी हिंदी वर्ड का meaning इंग्लिश में और किसी भी इंग्लिश वर्ड का meaning हिंदी में जान सकते हैं। जब “Online” word को इस साइट पर enter किया गया, तो इसके अनुसार online का हिंदी में अर्थ “कंप्यूटर/ इंटरनेट से सीधे संचार संपर्क में होना” निकल कर सामने आया है।
Collinsdictonary.com के अनुसार Online का अर्थ
Collinsdictonary.com भी हिंदी translation website में से एक पोपुलर site है। इस साइट के अनुसार Online का हिंदी अर्थ “इंटरनेट पर मौजूद होना” है और यह काफी हद तक satisfied करने वाला उत्तर है।
Shabdakosh.com के अनुसार Online का हिंदी अर्थ
Shabdkosh.com टॉप की हिंदी ट्रांसलेटर वेबसाइट में से एक है। shabdkosh.com के अनुसार ऑनलाइन के तीन अर्थ हो सकते हैं:-
- किसी कार्य का process में होना, जैसे – ऑनलाइन एडिटोरियल प्रोजेक्ट
- किसी कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट होना, जैसे – कोई ऑनलाइन डाटा बेस
- किसी रेल मार्ग या बस या एयरलाइंस सिस्टम का नियमित रोड पर होना, जैसे – ऑनलाइन उद्योग
shabdkosh.com के अनुसार online के यह तीन प्रकार के हिंदी मीनिंग बताए गए हैं।
Translator HI-EN App के अनुसार Online का अर्थ
Translator HI-EN App एक बहुत ही पोपुलर translation app है। इसके माध्यम से हम किसी भी हिंदी शब्द को इंग्लिश में और किसी भी इंग्लिश वर्ड को हिंदी अर्थ में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके अनुसार Online का हिंदी अर्थ “ऑनलाइन” ही होता है।
सोशल मीडिया के अनुसार Online का हिंदी अर्थ
आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल तो होता ही है। मोबाइल आज की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के जरिए हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है।
ऑनलाइन का हिंदी में क्या अर्थ होता है, यह जाने के लिए हमने सोशल मीडिया पर थोड़ी सी छानबीन की है, तो चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया के द्वारा हमें क्या जानकारी प्राप्त हुई है।
YouTube के अनुसार Online का हिंदी अर्थ
सबसे पहले बात करते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब की। यूट्यूब पर हमने “ ऑनलाइन का हिंदी में क्या मतलब होता है ” यह सर्च किया।
सर्च करने के पश्चात हमारे सामने बहुत सारी वीडियो show हुई, जिसमें से एक वीडियो के अनुसार Online का हिंदी अर्थ “ तारस्थ ” और “ संप्रक्त ” होता है।
परंतु यह हिंदी के इतने कठिन शब्द है कि इनको बोलना और इनका मतलब समझना अपने आप में एक चैलेंज है, क्योंकि हम सभी अपनी लाइफ में बहुत ही सिंपल हिंदी का प्रयोग करते हैं।
व्हाट्सएप चैट के अनुसार Online का हिंदी में अर्थ
यदि हम अपने व्हाट्सएप की सेटिंग को हिंदी में करते हैं, तो इस सेटिंग के अनुसार हम देखेंगे कि हमारे चैट सेक्शन में online शब्द के लिए “ऑनलाइन” आता है, तो व्हाट्सएप चैट के अनुसार online का हिंदी अर्थ “ऑनलाइन” ही होता है।
फेसबुक के अनुसार Online का हिंदी अर्थ
यदि हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक पर, online word का हिंदी अर्थ देखे, तो वहां पर ऑनलाइन की जगह “active now “ लिखा हुआ show होता है यानी “अभी सक्रिय है “ और यह मीनिंग काफी हद तक relevant भी लग रहा है।
इंस्टाग्राम पर Online का हिंदी अर्थ
इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम के DMs में online word के लिए “active now “ show होता है, तो इसका मतलब हुआ कि इंस्टाग्राम के अनुसार online का हिंदी में अर्थ “अभी सक्रिय” होता है।
Online Word का हिंदी मीनिंग
काफी सारी अलग-अलग websites और applications में चेक करने के बाद, यदि हमें online का हिंदी में meaning बताना हो, तो यह कुछ इस तरह से होगा। हमारे अनुसार ऑनलाइन का हिंदी में मीनिंग “सक्रिय रहना” या “इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित रहना” होता है।
More Stories
हबीबी का हिंदी में क्या मतलब होता है ? | Habibi Meaning In Hindi
Duniya ka sabse amir aadami kaun hai
Ram Navami : कब है राम नवमी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि